चतरा, मार्च 5 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि गेल गैस कम्पनी (इंडिया) द्वारा गुल्ली चौक के समीप पाइप लाइन कनेक्शन के लिए रोड किनारे खोदे गए गड्ढे के मिट्टी ने एक मोटरसाइकिल सवार की जान चली गयी। इस दुर्घटना में मृतक 46 वर्षीय भोला यादव पिता गुल्ली यादव है। वह बाईक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच मिट्टी की ढेर में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी। जिससे वह गिर गए और घटना स्थल पर ही हो गई। यह घटना करीब रात 9 बजे की बताई जा रही है । आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी से मुआवजा की मांग को लेकर से सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते हीए एसडीओ एसडीओ जहूर आलम, डीएसपी अमिता लकड़ा, बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। इनके साथ प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू यादव, मुखिया रामदेव यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय दांगी, वि...