औरैया, जुलाई 12 -- औरैया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने देर शाम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अपनी सशक्त प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों ने उपस्थित जन समूह को अपने घरों के आसपास, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने और अन्य लोगों को उसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता को अनेक संक्रामक रोगों से बचने का प्रमुख आधार बताया। विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता पर आधारित विशेष प्रार्थना सभा,विभिन्न आयु वर्ग के लिए पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती दीपा शरण ने सभी से बच्चों द्वारा दिए गए संदेश को जीवन में उतारने और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए ...