नई दिल्ली, फरवरी 13 -- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस उपयोगिता कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अमेरिका में अपने शेल गैस उद्यम से बाहर निकलने की योजना बनाई है। निविदा दस्तावेज के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी गैस परिवहन व विपणन कंपनी ने टेक्सास यूएस में ईगल फोर्ड शेल एसेट्स में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी की है। ईगल फोर्ड में गेल की पूरी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए 14 फरवरी तक बोलियां आमंत्रित की गई हैं। दस्तावेज के अनुसार यह लेनदेन एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...