बागपत, सितम्बर 12 -- गेल इंडिया कंपनी के अधिकारियों और किसानों के बीच गुरुवार को तहसील में हुई वार्ता विफल रही। बैठक के बीच में ही कंपनी अधिकारी उठकर चले गए, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया। काठा गांव के किसान लंबे समय से गैस पाइपलाइन से जुड़ी भूमि का बकाया मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। बैठक में किसानों ने बकाया भुगतान, पाइपलाइन का सुरक्षा कवच बनाने और रख-रखाव के लिए जगह-जगह चौकियां स्थापित करने की मांग रखी। किसानों का कहना था कि यमुना नदी में पाइपलाइन कई बार फट चुकी है, ऐसे में खुले क्षेत्र में दुर्घटना हुई तो जन-धन का भारी नुकसान हो सकता है। अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़ी मांगों को मानने का आश्वासन दिया, लेकिन मुआवजा और अन्य मुद्दों पर गोलमोल जवाब दिए। इससे नाराज किसानों ने स्पष्ट जवाब देने का दबाव बनाया, जिस पर अधिकारी बैठक छोड़कर चल...