मुंगेर, जुलाई 13 -- तारापुर, निज संवाददाता। सावन मास का दूसरे दिन, शनिवार को पूरा कांवरिया मार्ग बोलबम के जयकारों से गुंजायमान रहा। भैया बम, बहना बम,चाचा बम,चाची बम के गूंजते नारों ने पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया। गेरुआ वस्त्रों में कांवरिए श्रद्धा और आस्था की डोर में बंधकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी की ओर नंगे पांव बढ़ते दिखे। तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर खोले गये हैं। इन शिविरों में थके हारे कांवरियों के लिए प्राथमिक उपचार, दवा, पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी ओर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थिति पूरी तरह संतोषजनक नहीं दिखी। छत्रहार मोड़ स्थित पुलिस शिविर में अपराहन तीन बजे के करीब केवल पुलिस पदाधिकारी व जवान ही उपस्थित पाए गए, वहां कोई दंडाध...