चतरा, अगस्त 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य पथ के गोरूआ पुल के पास पानी का जमाव हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। प्रतिदिन बड़ी छोटी गाडियां फंस जा रही है। सोमवार को गया से कुंदा चलने वाली महारानी बस पुलिया के पास किचड़ में फंस गई और पलटने से बाल बाल बची है। बस में सवार यात्री उतर कर अपनी जान बचाई। बता दें कि आज से सात वर्ष पूर्व प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य पथ चौड़ीकरन का काम शुरू किया गया था, और हंटरगंज से राजा बांध पुल तक चौड़ी करन का कार्य पूरा किया गया। परंतु राजा बांध से निमामोड़ तक लगभग आठ किलोमीटर वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं कराया गया है। गेरूआ पुल का निर्माण भी नहीं कराया जा सका है, इस आठ किलोमीटर दूरी पर प्रतिदिन सड़क दुघर्टना होती है और रोड के निर्माण के बाद...