देवघर, जुलाई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच चोर सक्रिय हैं। शनिवार रात नगर पुलिस ने गेरुआ वस्त्र धारण किए दो युवकों को श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश निवासी बताए जा रहे हैं, जो वेष बदलकर मेला क्षेत्र में घूम रहे थे और श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार यातायात डीएसपी शनिवार रात मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान शिवराम झा चौक के समीप कतार में बैठे एक श्रद्धालु के आसपास दो युवक संदिग्ध गतिविधि करते हुए मंडरा रहे थे। उनकी हरकतों को देखकर डीएसपी को शक हुआ। उन्होंने नगर थाना को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक उत्तर प्र...