हाजीपुर, जुलाई 15 -- महुआ, एक संवाददाता सावन की पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महुआ सहित आसपास के शिवालयों में हरा और गेरुआ वस्त्र धारण कर श्रद्धालु पहुंचे। महिला श्रद्धालुओं ने शिव के लाचारी गाकर शिव स्थल को गूंजायमान कर दिया। श्रद्धालु विभिन्न पात्रों में जल के साथ बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, फल आदि लेकर शिवालय पहुंचे और महादेव को अर्पित किया। महुआ के कालीघाट स्थित बाबा अभयनाथ मंदिर, शिव मंदिर जवाहर चौक, अनुमंडल द्वार, पंचानंद महादेव मंदिर पंचमुखी चौक, पंचमुखी महादेव कन्हौली, शिव मंदिर सुंदर नगर, सेंदुआरी, बेलकुंडा, बोतला चौक, डुमरी, श्री द्वारका कैलाश धाम सरसई सरोवर, बाबा बटेश्वर नाथ धाम पानापुर धंधुआ, कड़ियों, नारायणपुर, बरियारपुर, भत्था, लक्ष्मीपुर, परसोनिया, डोगरा, हरपुर, पहाड़...