नई दिल्ली, जुलाई 16 -- मुंबई के ससून डॉक के पास मंगलवार सुबह समुद्र में एक चार साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके सौतेले पिता इमरान शेख ने ही गुस्से में उसकी हत्या कर शव को समुद्र में फेंक दिया। बच्ची की पहचान अमायरा इमरान शेख के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इमरान शेख अपनी सौतेली बेटी के मोबाइल पर गेम खेलने की आदत से बेहद परेशान था। अमायरा देर रात 3 बजे तक मोबाइल मांगती रहती थी। सोमवार रात, इमरान उसे बाइक पर लेकर दक्षिण मुंबई गया। वहां एक सुनसान जगह पर उसने बच्ची का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को समुद्र में फेंक दिया। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे, एक मछुआरे गोपी धनु ने ससून डॉक के पास पानी में एक बच्ची का शव तैरता देखा। उन्होंने तुरंत कोलाबा पुलिस को सूचना दी। बच्ची को सेंट जॉर्...