नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गेम खेलने के दौरान कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने एक के बाद एक उतरे तीन दोस्तों की जहरीली गैस से मौत हो गई। घटना शिकोहाबाद के गांव नगला पोहपी में मंगलावार दोपहर को हुई। तीनों को बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ा। नगला पोहपी के खेतों में एक सूखा कुआं है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे गांव के अजय, ध्रुव और चंद्रवीर कुएं के पास बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे। इसी दौरान ध्रुव का मोबाइल कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए अजय घर से रस्सा लेकर आया और उसे बांधकर कुएं में उतर गया। काफी देर तक उसके ऊपर न आने पर दोस्त अजय भी कुएं में उतर गया लेकिन नहीं लौटा। इस पर चंद्रवीर ने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी और कुएं ...