नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन बेटिंग ऐप स्कैम तेजी से फैलता साइबर अपराध है, जो गेम या 'ऑपिनियन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को सट्टेबाजी में फंसाकर अरबों रुपये की ठगी करता है। इसके जाल में आम लोगों से लेकर छात्र, गृहणियां और बेरोजगार युवा तक फंस चुके हैं। क्या है इसका पूरा खेल पढ़ें यह स्पेशल रिपोर्ट : बेटिंग ऐप स्कैम क्या होता है? यह एक ऐसा जाली ऑनलाइन प्लैटफॉर्म होता है जो खिलाड़ियों को 'गेम या 'ऑपिनियन ट्रेडिंग का झांसा देकर असल में सट्टेबाजी कराता है। शुरुआत में यूजर को जीत दिखाकर भरोसा दिलाया जाता है, लेकिन जैसे-जैसे वह रुपये जमा करता जाता है उसे निकासी में अड़चनें बताकर जाल में फंसाया जाता है। यह पूरा सिस्टम बेनामी बैंक खातों, डमी अकाउंट और हवाला लेन-देन के जरिये संचालित होता है। बेनामी खाते से केवाइसी धोखाधड़ी से शु...