अलवर, दिसम्बर 24 -- सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया में पहचान बनाने की चाह ने एक 15 वर्षीय नाबालिग को सैकड़ों किलोमीटर दूर घर से भटका दिया। गेमिंग यूट्यूबर बनने का सपना देख रहे कर्नाटक निवासी दसवीं कक्षा के छात्र अश्विक घर से बिना बताए निकलकर राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर पहुंच गया। हालांकि पुलिस और परिजनों की तत्परता से समय रहते बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। मामला राजस्थान के अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार अश्विक शनिवार को कर्नाटक से अकेले यात्रा कर अलवर पहुंचा। यहां बस स्टैंड पहुंचने के बाद उसने अपने पिता को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। बेटे के अचानक अलवर पहुंचने की सूचना मिलते ही परिजन घबरा गए और कर्नाटक में तत्काल मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। मिसिंग रिपोर्ट मिलते ही कर्नाटक पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। मोबाइ...