नई दिल्ली, मई 19 -- इन्फिनिक्स 21 मई को अपने नए स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro को लॉन्च करने वाला है। मलेशिया में होने वाले इस लॉन्च इवेंट में GT सीरीज के पहले टैबलेट - Infinix XPad GT की भी एंट्री होने वाली है। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने टीजर शेयर करके इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार यह टैब 13 इंच के 2.8K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस गेमिंग डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8-स्पीकर सिस्टम इन्फिनिक्स XPad GT स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला डिवाइस होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर कंपनी स्नैपड्रैगन 888 देने वाली है। दमदार साउंड के लिए टैब में कंपनी 3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8-स्पीकर सि...