नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus Ace 6T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन कुछ गेम्स के लिए 165fps गेमप्ले ऑफर करेगा। कंपनी के इस नए फोन में League of Legends: Wild Rift, KartRider Rush+ के साथ Clash of Clans 165fps पर रन करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने प्रोफेश्नल जेनशिन इम्पैक्ट एक्सपीरियंस देने के लिए जेनशिन इम्पैक्ट के साथ पार्टनरशिप की है। यूजर वनप्लस एस 6T स्मार्टफोन पर जेनशिन इम्पैक्ट का पूरा मजा ले सकते हैं, जिसमें फास्ट लोडिंग टाइम और स्टार्टअप, साथ ही नए जेनशिन इम्पैक्ट वर्जन के लिए ऑनगोइंग ऑप्टिमाइजेशन शामिल हैं।गेमिंग सॉफ्टवेयर की भी ट्यूनिंग कंपनी ने इसके लिए फोन में 165Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ अपन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.