नई दिल्ली, जून 11 -- Nintendo ने अपने लेटेस्ट गेमिंग कंसोल, Nintendo Switch 2, के साथ एक नया इतिहास रच दिया है। Nintendo Switch 2 ने अपने लॉन्च के पहले चार दिनों में दुनियाभर में 3.5 मिलियन (350 करोड़) यूनिट्स की सेल कर ली है। यह आँकड़ा इसे Nintendo के इतिहास में सबसे तेज़ी से बिकने वाला गेमिंग कंसोल बनाता है। यह कंसोल 5 जून 2025 को लॉन्च हुआ था और इसकी बिक्री ने गेमिंग इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। आइए Nintendo की कीमत के बारे में आपको बताते हैं। रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सेल्स Nintendo Switch 2 को 5 जून 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और महज़ चार दिनों में इसने 3.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर ली। BusinessWire की रिपोर्ट के अनुसार, यह Nintendo का अब तक का सबसे तेज़ी से बिकने वाला कंसोल है। इस सफलता ने Nintendo को गेमि...