नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मोबाइल ऐप पर गेम खेलते-खेलते कर्जदार हो गए थे। कर्ज चुकाने के लिए वे वाहन चुराने लगे थे। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह निवासी नगला भूरिया जनपद मथुरा और कृष अग्रवाल निवासी मोहल्ला करनपुर जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की गईं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे पहले डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते थे। इसी दौरान उन्हें गेमिंग ऐप पर गेम खेलने की लत लग गई। गेम में दोनों काफी रकम हार गए और उनके ऊपर कर्ज हो गया। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी करनी शुरू कर दी। वे चोरी की बाइक क...