वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 5 -- यूपी में साइबर फ्रॉड करने वालों का जाल फैलता जा रहा है। अब यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने गेमिंग एप के जाल में फंसाकर इंदिरानगर के व्यवसायी भूरी सिंह को ब्लैकमेल कर तीन साल में करीब दो करोड़ रुपये वसूल लिए। परेशान होकर उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी से ऑनलाइन गेमिंग ऐप की आड़ में साइबर जालसाज़ों ने कथित तौर पर 2 करोड़ से ज़्यादा की ठगी की। चमड़े का कारोबार करने वाले पीड़ित भूरी सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न सिर्फ़ उन्हें ज़्यादा रिटर्न का लालच दिया, बल्कि तीन साल तक मानसिक रूप से प्रताड़ित, ब्लैकमेल और यहां तक कि सम्मोहित भी किया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित भूरी सिंह इंदिरानगर मानससिटी के रहने वाले हैं। उन्हों...