नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर और फेज वन थाने की पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग ऐप पर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दोनों मुख्य आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार लिया। आरोपी सेक्टर-2 में कॉल सेंटर खोलकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल होने वाले सात लैपटॉप और आठ मोबाइल भी कब्जे में ले लिए। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि सूचना पर संयुक्त टीमों ने मंगलवार को सेक्टर-2 स्थित एक इमारत पर छापा मारा। यहां किराये का कमरा लेकर सचिन गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी ठगी कर रहे थे। मुजफ्फरनगर के सचिन और गाजियाबाद के कुणाल लोगों को ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग ऐप के जाल में फंसाते थे। पहले उन्हें कुछ मुनाफा देते थे। अचानक से मोटी रकम ऐप पर लगवाकर ग्राहकों को जानबूझकर हरा दिया जाता। इसके बाद ऐप के माध्यम से लगाई गई सा...