प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 27 -- बिहार की पटना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने एटीएम में ग्लू लगाकर और ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों की राशि की ठगी की है। पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर वैशाली और बेतिया में सक्रिय इस गिरोह द्वारा अलग-अलग बैंक खातों से 55 करोड़ रुपये के लेनदेन के सबूत पुलिस को मिले हैं। गिरोह में कुछ बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। गिरफ्त में आए 13 शातिरों के पास से विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम, 11 पासबुक, 23 मोबाइल, दो कार, एक पासपोर्ट, 28 चेकबुक, दो ब्लैंक चेक, पांच सिम और 5900 रुपये बरामद किए गए हैं। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जालसाजों के बैंक खाते में विदेशों से भी रुपये आने के सबूत मिले हैं। इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी राशि भेजी गई। इसके अलावा, क्रिप्टो करेंसी में लेनेदेन के साक्ष्य मिल...