पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गेमिंग एप के जरिए 15 लाख रूपये का फ्रॉड करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र निवासी यासिर आरफात के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया है कि उसने दो करोड़ से ऊपर गेमिंग एप के जरिए कमाया है। पुलिस ने आरोपी के पास से गेमिंग एप से संबंधित लैपटॉप एवं यूपीआई ट्रांजेक्शन तथा धमकी में प्रयुक्त किए गए सीम कार्ड लगे मोबाइल बरामद किए हैं। ...सीमांचल ट्रेडिंग के नाम से खोल रखा था प्रतिष्ठान: कोलकाता के युवक अभिषेक कुमार चौबे ने साइबर थाना में फ्रॉड को लेकर केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनसे सीमांचल ट्रेडिंग के यूपीआई आईडी के जरिए रूपये ठगे गए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक मोबाइल न...