पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गेमिंग एप पर ऑनलाइन गेम खेलने वाले सावधान हो जाइए। साइबर अपराधियों ने फ्रॉड के लिए विभिन्न तरीके आजमा रहे हैं। इन्हीं तरीकों में गेमिंग एप के जरिए फ्रॉड का तरीका इजाद किया है। दरअसल मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का लोगों में ट्रेंड बढ़ा है। लोगों में बढ़ी इस ओर अभिरूचि को देखते हुए इन्टरनेट पर बिना सत्यापित किए गेमिंग एप की बाढ़ आ गई है। इन एप के जरिए खेलने के लिए साइबर फ्रॉड कई लुभावने ऑफर देते हैं। शुरू में तो खेल के एवज में कुछ राशि दी जाती है, फिर बाद में जब लोग इसपर लंबी राशि लगाते हैं तो उसे चपट लगा दी जाती है। जिसके झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। -: पूर्णिया में पकड़ा गया है मामला:-- -साइबर थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक मामला पकड़ा है। पुलिस ने सहायक खजांची थाना के...