लखनऊ, जून 12 -- - श्रीलंका, दुबई, सिंगापुर तक फैला रखा था नेटवर्क, सरगना की तलाश लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। व्हाट्सऐप पर गेमिंग एप, सट्टा और शेयर ट्रेडिंग का लिंक भेजकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले 15 साइबर जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजी के आरोपी एक महीने से वृंदावन कालोनी सेक्टर छह स्थित शामिया मेल रोड अपार्टमेंट के ए-टावर में 11वें तल पर फ्लैट और पेंटहाउस में ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे। क्राइम ब्रांच, साइबर थाना, साइबर क्राइम सेल, पीजीआई थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ दिया। गिरोह का सरगना गन्नी उर्फ विशाल अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि गिरोह ने श्रीलंका, दुबई और सिंगापुर समेत की देशों में अपना नेटवर्क फैला रखा है। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित के मुताबिक गिरोह...