नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बेंगलुरु की गेमिंग कंपनी गेम्सक्राफ्ट ने 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। यह कदम सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर लगाए गए प्रतिबंध और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रमेश प्रभु के कथित घोटाले की वजह से उठाया गया है। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय "बाहरी हालात" और "नई वास्तविकता के अनुकूल ढलने" की जरूरत के कारण लिया गया है।पूर्व CFO पर 270 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक कंपनी के पूर्व CFO रमेश प्रभु पर आरोप है कि उन्होंने पिछले पांच 5 साल में कंपनी के करीब 270.43 करोड़ रुपये हड़प लिए। इस मामले में बेंगलुरु की मरतहल्ली थाने में FIR दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि प्रभु ने यह पैसा अपने निजी फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) ट्रेडिंग में लगा दिया, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ।कंपनी ...