जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर एफसी ने आगामी सीजन के लिए आई-लीग टीम श्रीनिधि डेक्कन एफसी से तेज तर्रार विंगर रोसेनबर्ग गेब्रियल को साइन कर अपनी आक्रामक क्षमता को नया धार दिया है। 26 वर्षीय गेब्रियल अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। मुंबई में जन्मे गेब्रियल ने आई-लीग में दो प्रभावशाली सीजन खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 61 मैच में 8 गोल और 8 असिस्ट दर्ज किए। तेज रफ्तार, सीधी ड्रिब्लिंग और सटीक फिनिशिंग के कारण वे विपक्षी डिफेंस के लिए चुनौती साबित होते हैं। क्लब में शामिल होने पर गेब्रियल ने कहा कि यह मेरे करियर का बड़ा कदम है। मैं अपनी गति और मेहनत से टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं। मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि रोसेनबर्ग एक ऊर्जावान और निडर विंगर हैं जो खेल की दिशा पलट सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...