बगहा, सितम्बर 15 -- जमुनिया/गौनाहा। ए सं मंगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत गेन्हरिया सरेह में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बताया जाता है कि जंगली जानवर एक जंगल से दूसरे जंगल जाने के क्रम में परसौनी गांव के समीप से बनबैरीया, लक्ष्मीपुर भवानीपुर होते हुए डोहरम नदी के सहारे श्रीनगर गांव तक आते-जाते हैं। इसी दौरान गेन्हरिया सरेह में ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी। ग्रामीण रविशंकर यादव, गोविन्द कुमार आदि ने बताया कि बाघ को देखने के बाद गांव में भय का माहौल है और लोग खेतों की ओर जाने से परहेज कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीटीपीपी टीम मौके पर पहुंची और बाघ के होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को उस दिशा में न जाने की सलाह दी। फॉरेस्टर रुपा सिंह ने बताया कि बाघ की सूचना पर वनकर्मियों को स्थल पर भेजकर जांच कराई जा रही है। ग्रामीणों ...