रांची, जनवरी 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद स्थित रामकृष्ण मिशन में गुरुवार को 46वां श्रीरामकृष्ण केंद्रीय किसान मेला का आयोजन किया गया। इससे पूर्व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार सिंह ने गोष्ठी में शामिल 250 किसानों की समस्या का निदान किया। मेले का आयोजन रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी, आरकेएमवीईआरआई रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेला का थीम प्राकृतिक संसाधन द्वारा आय सृजन था। मेला का उद्घाटन पंचायती राज्य निदेशक निशा उरांव, आरकेएम के सचिव स्वामी भवेशानंद और रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम तुपुदाना के सचिव स्वामी सत्संगानंद ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ग्रामीणों के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, प्रमुख दीपा उरांव, जिला प...