रांची, दिसम्बर 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। युवा संघ गेतलसूद द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को गेतलसूद के बुकी मैदान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कंबल वितरण और शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के सफल संचालन के लिए एक समिति गठित की गई। इसमें गौरीशंकर मुंडा को अध्यक्ष, अजय राज कार्यकारी अध्यक्ष, संजीव सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सचिव, बीरू महतो कोषाध्यक्ष और प्रीतरंजन प्रसाद को सह सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त राजेश लोहरा, शिशु उरांव, रितिक मंडल, सुनील, राजन महतो, शिवा महतो, बिट्टू ठाकुर, बालसाय और अजय आर्या को उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संदीप लोहरा, अजीत महतो, उत्तम महतो, अमित चौधरी, मुन्नी महतो और प्रदीप उरांव को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारी अध्यक्ष अजय राज ने बताया कि मौके...