रांची, अक्टूबर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रावण दहन समिति गेतलसूद द्वारा गुरुवार को गेतलसूद स्थित कॉलोनी नंबर एक मैदान में रावण और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने तीर छोड़कर पुतला का दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रावण दहन समिति गेतलसूद के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, संचालन सचिव संतोष सिन्हा ने किया। बारिश के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मौके पर बंगाल के दीपक पाड़िया द्वारा शानदार आतिशबाजी की गई। इस दौरान आसपास के गांव के पांच दर्जन से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, भ...