रांची, जुलाई 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गेतलसूद में गुरु पूर्णिमा पर एसएस विद्या मंदिर गेतलसूद के बच्चों द्वारा गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता और विद्यालय के संरक्षक जैलेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि भोला महतो, श्याम नारायण बड़ाइक मौजूद थे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि जन्मकाल से माता-पिता, विद्यालय में शिक्षक और कार्य क्षेत्र में गुरु पूजनीय होते हैं। गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर रखा गया है। उन्होंने विद्यालय परिसर में तड़ित चालक, सीढ़ी और मंच का निर्माण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...