रांची, नवम्बर 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के गेतलसूद डैम के स्पिलवे फाटक से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की है। मृतक की पहचान अनगड़ा थाना क्षेत्र के गेतलसूद निवासी 21 वर्षीय शिबू लोहरा के रूप में हुई। शिबू शुक्रवार की सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला था। टहलने के दौरान उसने स्पिलवे फाटक से छलांग लगा दी। वहीं सुबह टहल रहे कुछ लोगों ने उसे कूदते देखा था, परंतु उनके पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, शिबू पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था और उसे जुए की लत थी। जुए में वह बड़ी रकम हार चुका था और उसने जुआ खेलने के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। वहीं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के मामले से भी जोड़कर देख रही है। घटना की सूचना सिकिदिरी थाने की पुलिस को दे दी गई है। हालांकि पुलिस के पह...