रांची, जून 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जल पथ प्रमंडल रांची ने एडवाइजरी जारी कर गेतलसूद डैम के अधिकृत जलाशय क्षेत्र में लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अनुसार 18 जून की सुबह जलस्तर 22.40 फीट था जो लगातार बढ़ता जा रहा है जो उच्चतम जलस्तर 1936 फीट पहुंच सकता है। इसलिए किसी भी समय रेडियल गेट खोलने की संभावना को देखते हुए डाउन स्ट्रीम में स्वर्णरेखा नदी के किनारे धार में ग्रामीण और पशुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार की दोपहर दो बजे तक जलस्तर 27 फीट पहुंच गया था, जो लगातार बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...