रांची, जुलाई 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से अनगड़ा के जलप्रपात और डैम पूरे उफान पर हैं। गेतलसूद डैम का एक रेडियल गेट पिछले 21 दिनों से खुला रहने के बावजूद जलस्तर गुरुवार को लगभग 33 फीट के ऊपर पहुंच गया। इसके बाद गुरुवार को दिन के तीन बजे दो अन्य रेडियल गेट खोल दिए गए। गेट नंबर तीन और पांच को छह इंच खोला गया है, जबकि गेट नंबर चार विगत 21 दिनों से खुला है। सहायक अभियंता जॉन बोदरा ने निरीक्षण करने के बाद डैम को खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। डैम का गेट खुलने के बाद उसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को पानी से दूर रहने की अपील की है। हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल और सीता फॉल पूरे रौद्र रूप में गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खुलने के बाद हुंडरू फॉल रौद्र रूप में आ गय...