कटिहार, दिसम्बर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा नगर पंचायत अंतर्गत गेडाबाड़ी बाजार में लगातार लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गेडाबाड़ी बाजार का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण, फुटपाथ और वाहनों की आवाजाही की स्थिति का जायजा लिया।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज राजा, अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर विशेष विचार-विमर्श किया गया कि बाजार को किस प्रकार व्यवस्थित किया जाए ताकि आम लोगों को जाम से राहत ...