कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार कोढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना कागजात व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई बाइक चालकों का चालान काटा गया, जिससे एनएच पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।अभियान के दौरान डीटीओ सुबीर रंजन स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालक घायल या मृत हो रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एनएच पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। डीटीओ ने कहा कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानून का पालन ही नहीं बल्कि ...