हल्द्वानी, अप्रैल 29 -- नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र के गेठिया पड़ाव में रविवार देर रात तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने आगे चल रहे कैंटर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और यातायात व्यवस्था सामान्य कराई।चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट अविनाश मौर्य के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे 112 के माध्यम से हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि भवाली की ओर जा रहे कैंटर को पीछे से एक ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो युवक छिटक कर बाहर गिर गए, जबकि दो अन्य कार के भीतर फंसे रहे। पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान गर्व बगड़वा...