उन्नाव, अप्रैल 13 -- उन्नाव। ऑनलाइन समीक्षा में 12 ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों में मानकों को ताक पर रखकर एक करोड़ से अ​धिक का भुगतान पंचायत भवन से न करके बाकर से कर देने का खुलासा हुआ। जिस पर 26 सचिवों को नोटिस थमाकर डीपीआरओ दे नोटिस देकर जवाब तलब किया है। जवाब से संतुष्ट न कर पाए तो सचिवों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बने हैं और कार्य के लिए पंचायत सहायक की तैनाती भी है। शासनादेश के अनुसार, ग्राम पंचायतों का जो भी भुगतान है वह पंचायत भवन के कंप्यूटर से ही ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से किया जाए। इसके बाद भी पंचायत के जिम्मेदारों ने नियम विपरीत काम किए। 12 विकास खंडों की 36 ग्राम पंचायतों में एक से 10 मार्च के बीच 1.18 करोड़ का भुगतान पंचायत भवन के कंप्यूटर से नहीं कराया गया। इसे बाहर से करा दिया गया। ऑनलाइन ज...