बाराबंकी, अगस्त 6 -- बाराबंकी। नवाबगंज तहसील क्षेत्र के बरौली गांव में सरकारी खड़ंजे पर गांव के ही लोगों ने गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल व पुलिस की टीम भेजी। लेखपाल ने खड़ंजे पर गेट लगा होने की रिपोर्ट प्रेषित की। राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम कब्जा हटाएगी। लेखपाल सतीश कुमार ने बताया कि एसडीएम के समक्ष बरौली गांव की निवासी दीपांशी व समरेंद्र सिंह शिकायत कर कहा था कि पुराने प्रधान ने जो खड़ंजा लगाया था, उस पर विपक्षी पिंकू, मदन, श्याम किशोर वर्मा व अमितांशु वर्मा ने गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। जिससे खेत पहुंचने के लिए अब रास्ता बंद हो गया। बताया कि इसी रास्ते से होकर ज्यादातर लोग सीएचसी तक जाते हैं। जिसकी जांच के लिए एसडीएम ने मौके पर लेखपाल को भेजा था। लेखपाल सतीश ने बताया कि मंगलवार को दो पुलिस कर्मियो...