मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में शनिवार को गेट मॉक टेस्ट 2.0 में चार छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार सुधांशु रंजन द्विवेदी, द्वितीय पुरस्कार कुंदन कुमार और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अभिषेक कुमार और पंकज कुमार को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार शुक्ला एवं डॉ. जीतेश पति त्रिपाठी ने छात्रों को मोटिवेट किया और गेट परीक्षा में गणित के महत्व को उजागर किया। यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने हॉयर एजुकेशन में गेट के महत्व को बताया तथा संस्थान में गेट की तैयारी के दौरान छात्रों को हरसंभव सहायता देने की बात कही। प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार वर्मा ने गेट में गणित के महत्व को रेखांकित किया। ...