देहरादून, अप्रैल 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गेट मैकेनिकल एग्जाम के ऑनलाइन कोर्स बेचने के फर्जीवाड़े में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि एक्सर्जिक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक चन्द्रेश कुमार महाजन की तहरीर पर निशांत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चंद्रेश ने कहा कि उनका कार्यालय कैनाल रोड पर है। वह गेट मैकेनिकल एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी के लिए कोर्स उपलब्ध कराते हैं। वर्ष 2019 में निशांत कुमार को बिजनेस डेवलपमेंट और छात्र सहायता जैसे कार्यों के लिए नौकरी पर रखा गया था। कोविड-19 के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई। इसी दौरान निशांत ने कंपनी का भरोसा तोड़ दिया। आरोप...