रांची, जुलाई 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र में नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अशोक पीट ऑफिस एवं वर्कशॉप परिसर में एक जोरदार गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन कामरेड इस्लाम अंसारी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे चार लेबर कोड को मजदूरों के हितों पर हमला बताते हुए काला कानून करार दिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ये कानून पूंजीपतियों के दबाव में बनाए गए हैं और राज्यों पर इन्हें लागू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये कोड श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेलते हैं और श्रमिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे और न्यूनतम मजदूरी जैसे मुद्दों पर मजदूरों को और अधिक असुरक...