विकासनगर, जनवरी 28 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। ऋषिकेश में मत पेटियां जमा करते समय कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के दोषियों पर कोई कार्रवाई न होने के विरोध में डाकपत्थर में उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की परियोजना इकाई ने आक्रोश जताया। वक्ताओं ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। गेट मीटिंग में वक्ताओं ने मांग की कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। कहा कि पांच दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारी वर्ग में आक्रोश पनप रहा है। वक्ताओं ने कहा कि निगम की ओर से अति महत्वपूर्ण संयंत्र बैराज तथा परिचालन कार्यों में तैनात कार्मिकों को भी पावर हाउस छोड़कर विभिन्न शासकीय कार्यों में तैनात कर दिया जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। गेट मीटिंग में राकेश शर्मा ...