भदोही, जून 2 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार को शादी में टेंट का गेट बनाते समय लोहे पाइप हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से युवक की झुलसकर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक युवक का इलाज चल रहा है। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशी पल भर में गम में बदल गई। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। टेंट हाउस लगाते समय थोड़ी सी लापरवाही मौत का कारण बन गया। बताया जाता है कि नारायणपुर गांव में शादी के दिन टेंट लगाने का काम चल रहा था। कलूटपुर गांव निवासी 18 वर्षीय जयनाथ बिंद पुत्र फूलचंद्र बिंद साथी संग टेंट लगाने का काम कर रहा था। सुबह वह गेट बनाने के लिए जैसे ही लोहे की पाइप को खड़ा किया वह हाईटेंशन तार की जद में आ गया। तार के संपर्क में आते ही पाइप कपड़ा ज...