चंदौली, फरवरी 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज में महाकुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेल प्रशासन की बचैनी जारी है। रेलवे ने बीते 24 घंटे में अप और डाउन में 90 कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को चला चुका है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ दानापुर और पीडीडीयू रेल मंडल के स्टेशनों पर गेट बंद होने पर बोगी का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर रहे है। इससे रेलवे की परेशानी बढ़ गई है। बीते रविवार की देर रात अप की मगध और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के एसी का कोच टूटा मिला। इस दौरान विभागीय कर्मचारी पीडीडीयू जंक्शन पर बोगी का मरम्मत कर गंतव्य को रवाना कराये। प्रयागराज में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन प्रतिदिन कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे स्पेशल ट्रेन कम ही दिख रही है। वही पीडीडीयू जंक...