गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के एक अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल के पार्किंग का गेट बंद करने से नाराज दो युवकों ने पीट दिया। पीड़ित गार्ड की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मेवातीपुर के रहने वाले शुभम ने पुलिस को बताया कि वे संगम सिक्योरिटी सर्विसेज में काम करते हैं। सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा उन्हें रामगढ़ताल क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित वेदांत अस्पताल की सुरक्षा में तैनात किया गया है। बताया कि बुधवार को अस्पताल की पार्किंग का गेट बन्द करने गया था। इस दौरान कल्लू निषाद पुत्र ठेकेदार निषाद व उनका साथी केवला दाई का नाती, गेट बन्द करने से नाराज होकर उन्हें डण्डे से पीट दिए। साथ ही गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...