पटना, जुलाई 5 -- बिहार के बड़े व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गांधी मैदान थाना से महज 500 मीटर दूर अपने ही अपार्टमेंट के सामने हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में अकेला शूटर अपार्टमेंट के गेट के बाहर उनके आने का इंतजार करता दिख रहा है। हेलमेट पहना हत्यारा रात 11.38 बजे खेमका को 6 सेकेंड में गोली मारने के बाद एक स्कूटी से भागता दिख रहा है। खेमका की कार के पीछे एक और कार लगती है, लेकिन उस गाड़ी में बैठे लोग जब तक माजरा समझकर बाहर निकलते है, तब तक हत्यारा भाग चुका होता है। वीडियो में गेट खोलने आता गार्ड भी दिख रहा है। खेमका की कार के रुकने के लगभग 20 सेकेंड बाद गार्ड आता दिख जाता है। गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि गोपाल बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे और रात में वहीं से लौट रहे थे। गोपाल नियमित रूप से...