देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसडीएम द्वारा सदर तहसील का मुख्य गेट बंद कराये जाने के विरोध में सोमवार को भी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने गेट को आमजन व अधिवक्ताओं के लिए खोलवाए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम पर पत्रावलियों के निस्तारण से ध्यान भटकाने का भी अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया। सदर तहसील के मुख्य गेट पर वाहन पार्किंग के लिए स्टैण्ड चलया जाता है, जिससे चार पहिया वाहनों को तहसील परिसर में आने- आने में परेशानी होती है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम श्रुति शर्मा द्वारा तहसील के मुख्य गेट पर ताला बन्द करा दिया गया और आने- जाने के लिए पीछे के गेट को खोलवा दिया गया। जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर गेट को खोलवाने के मांग की, लेकिन उनके गेट द्वारा मना कर दिया गया। जि...