महोबा, दिसम्बर 26 -- महोबा,संवाददाता। दबंगों ने गेट न खोलने पर गेट मैन के साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु करदी है। रेलवे में गेटमैन के पद पर तैनात कुलपहाड़ के लाडपुर निवासी हरगोविंद कुशवाहा ने मुख्यालय कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में गेटनंबर 226 पचपहरा में ड्यूटी कर रहा है। बुधवार को ट्रेन आने की सूचना पर गेट बंद था तभी चार पहिया वाहन आया कार में सवार लोग उतरे और गेट खोलने की बात कहने लगे। जब उसने ट्रेन आने का समय होने की बात कही तो दबंगों द्वारा गाली गलौच कर अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट की। दबंग तमंचा लहराकर जानमाल की धमकी दे रहे थे। शोर शराबा सुन आस-पास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद दबंग मौके से भाग गए। लोगों की भीड़ जुटने पर दबंग कार में सवा...