मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में नया गेट बनाने को लेकर शनिवार को एलएस कॉलेज और विवि प्रशासन के बीच विवाद हो गया। सुबह 11.30 बजे एलएस कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी गेट निर्माण रुकवाने पहुंच गए और वहां लग रहे पिलर को उखाड़ने लगे। इसके साथ ही शिक्षक व कर्मी निर्माण स्थल पर धरना पर बैठ गए। साथ ही वहां लगे विवि के गेट को भी बंद करा दिया। इस दौरान विवि में जाने वाले विद्यार्थियों और कर्मचारियों को भी रोका गया। बीआरएबीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष व एलएस कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो जयकांत सिंह ने कहा कि जहां गेट बन रहा है, वह जमीन एलएस कॉलेज की है। विवि यहां जबरन गेट बना रहा है। इस बारे में कॉलेज की प्राचार्य और कुलपति के बीच दो दिन पहले वार्ता भी हुई थी। हमलोग इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों के विरोध की सूचन...