ललितपुर, नवम्बर 20 -- सोशल मीडिया पर अव्यवस्थाएं उजागर करने वाले व्यक्ति को जब डगडगी गोशाला में जाने से रोका गया तो मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा गेट फांदकर अंदर गए और गो संरक्षण पर सवालिया निशान उठाते वीडियो वायरल किए। जिसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। हालांकि इसके बाद सक्रिय प्रशासनिक अधिकारियों ने गोशाला का जायजा लिया। वायरल वीडियो में जिला पंचायत सदस्य नाराहट मनोज कुशवाहा अपना परिचय देकर पहले गोशाला गेट के बाहर खड़े व्यक्ति से गेट खोलने के लिए कहते हैं। लेकिन, उसके मना करने पर वह किसी अफसर से मोबाइल पर बात करते हैं। इसके बाद वह गेट फांदकर गोशाला के अंदर चले जाते हैं। बाहर निकलने के बाद वह बताते हैं कि गोशाला के भीतर अव्यवस्था हावी है। कई गोवंश मरणासन्न स्थिति में हैं। गोवंशों के आंख के पास से खून बह रहा है। गोवंश ख...