मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मतदान बाद आरके कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए एसपी ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बड़े वाहन से ईवीएम आरके कॉलेज गेट नंबर 2 पर उतारा जाएगा। छोटे वाहन से ईवीएम गेट नंबर 1 के पास उतारा जाएगा। एसपी ने बताया कि झंझारपुर रामपट्टी की ओर से आने वाले वाहन के चालक तेरह नंबर रेलवे गुमटी पार कर बाबू साहब चौक होते हुए आरके कॉलेज के गेट नंबर 2 के पास बॉक्स उतारकर संबंधित स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे। सकरी से आने वाली छोटी गाड़ियां कोतवाली चौक, जलधारी चौक, थाना मोड़, स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, तिलक चौक, शंकर चौक, किशोरी लाल चौक होते हुए दुर्गा मंदिर के पास स्थित ड्रॉप गेट पर गाड़ी छोड़कर गेट नंबर 1 से ईवीएम बॉक्स लेकर...